हल्द्वानी: पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच में पांच दिनों तक चलेगा हरेला पर्व

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में पांच दिनों तक हरेल पर्व का आयोजन किया जाएगा। पर्व के दौरान हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 

त्योहार की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को उत्थान मंच ने बैठक आयोजित की। संस्था के अध्यक्ष खड़क सिंह बगड़वाल ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस बार भी हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। हर दिन रंगारंग कार्यक्रम भी होंगे। 13 से 17 जुलाई तक पर्व मनाया जाएगा। इस मौके पर संस्था से संबधित प्रस्ताव भी पारित किए गए। 

बैठक में महासचिव यूसी जोशी, सचिव देवेंद्र सिंह तोलिया, आय व्यय निरीक्षक कैलाश जोशी, कोषाध्यक्ष त्रिलोक बनोली, लक्ष्मण सिंह मेहरा, संदीप सिंह भैसोड़ा, कमल किशोर, ललित सिंह बिष्ट, धर्म सिंह, कमल जोशी, यशपाल टम्टा, नीरज बगड़वाल, चंद्रशेखर परगाई, ललित प्रसाद आदि मौजूद रहे।