हल्द्वानी पर हरिद्वार का भार, 9 जुलाई को जिले में जुटेंगे 50 हजार युवा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। समूह ग की परीक्षा देने के लिए हल्द्वानी में एक साथ हजारों लोगों की भीड़ आने वाली है। 89 परीक्षा केंद्र में 30 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। दोहरी चुनौती के बीच पुलिस के लिए इस भीड़ के साथ हरिद्वार के अभ्यर्थियों को संभालना बड़ी जिम्मेदारी है। ये चुनौती इसलिए है कि एक बड़ी संख्या में नैनीताल जिले के पुलिस बल को हरिद्वार में कांवड़ ड्यूटी भेज दिया गया। 
 

 समूह ग की परीक्षा के लिए नैनीताल जिले में 89 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और इन केंद्रों में 30456 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ये परीक्षार्थी 8 जुलाई को ही हल्द्वानी पहुंच जाएंगे। इधर, कांवड़ की वजह से हरिद्वार में परीक्षा नहीं कराई जा रही है। हरिद्वार में जिन्हें परीक्षा देनी थी, वो अब अल्मोड़ा और बागेश्वर के केंद्रों में परीक्षा देंगे। ऐसे में इन केंद्रों के परीक्षार्थी भी हल्द्वानी से होकर जाएंगे। कुल मिलाकर 8 जुलाई को हल्द्वानी में 50 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे।

चूंकि मानसूनी सीजन पहले से ही पुलिस के लिए चुनौती बना है और उस पर कांवड़ ड्यूटी के लिए हरिद्वार गए फोर्स की वजह से पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच 9 जुलाई को होने वाली परीक्षा और उससे पहले हल्द्वानी में जमा होने वाली भीड़ को संभालना पुलिस के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। बता दें कि अल्मोड़ा में 8 हजार और बागेश्वर में 3 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। 


पुलिस ने अपनी ओर से सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। हमारे पास जितना भी पुलिस बल है, उसे लगाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस कार्यालयों से भी परीक्षा के लिए ड्यूटी लगाई जा रही है। 
पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल

जिला            अभ्यर्थी
चमोली            3593
देहरादून        49968
हरिद्वार                 0
पौड़ी               5112
रुद्रप्रयाग          2382
टिहरी गढ़वाल   2928
उत्तरकाशी       5088
अल्मोड़ा          8520
बागेश्वर           3329
चम्पावत           3131
नैनीताल         30456
पिथौरागढ़         6393
ऊधमसिंहनगर 25471
कुल             146371


देहरादून के बाद सबसे ज्यादा केंद्र नैनीताल में
हल्द्वानी : समूह ग की परीक्षा के लिए सबसे अधिक 136 परीक्षा केंद्र देहरादून में हैं। राज्य में दूसरा सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र नैनीताल जिला है। यहां 89 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें नैनीताल के अलावा हल्द्वानी, भीमताल, भवाली, रामनगर और कालाढूंगी है। जबकि अल्मोड़ा के 36 परीक्षा केंद्र अल्मोड़ा, रानीखेत, द्वाराहाट और ताड़ीखेत हैं। इसी तरह बागेश्वर में बागेश्वर के साथ गरुड़ में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 

संबंधित समाचार