भीमताल: 1.99 करोड़ की लागत से होगा डैम की सुरक्षा का कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

143 साल पुराने भीमताल डैम का सर्वेक्षण के बाद जल्द होगा कार्य शुरू

भीमताल, अमृत विचार। भीमताल ब्रिटिश कालीन निर्मित डैम अपनी आयु से 43 साल अधिक पार कर चुका है। अब इस डैम की जल्द मरम्मत की जाएगी। शासन से स्वीकृत 1.99 करोड़ से डैम में पड़ीं दरारे, नौ गेट लगाने, लैब आदि का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मशीनें, निर्माण सामग्री आना शुरू हो गई है। 
 

बता दें कि ब्रिटिश काल 1880 में भीमताल में विक्टोरिया नाम से डैम का निर्माण किया गया था। वर्तमान में इसमें कई दरारें आ गई हैं। इससे भीमताल झील, डैम और उसके आस-पास के क्षेत्र को बड़ा खतरा बना हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता पूरन बृजवासी पिछले 7 सालों से सिंचाई विभाग, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक डैम की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2018 में बृजवासी द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे पत्र का पीएमओ ने संज्ञान लिया। उत्तराखंड मुख्य सचिव को डैम सुरक्षा, निर्माण आदि को लेकर निर्देश दिए गए।

वर्ष 2021 में  भाभा अनुसंधान केंद्र, डैम सेफ्टी टीम रुड़की से समन्वयन एवं केंद्रीय डैम पैनल गठित टीम से डैम की जांच की।साथ ही विधायक राम सिंह कैड़ा को लेकर डैम का बारीकी से निरीक्षण करा चुके हैं।   सिंचाई विभाग के एसडीओ दिनेश सिंह रावत ने बताया कि डैम की मरमत को यहां मशीनें पहुंच चुकी है, बताया कि पहले डैम का सर्वेक्षण किया जाएगा उसके बाद डैम की दरारों का ईलाज होगा।

शासन से स्वीकृत 1 करोड़ 99 लाख रुपये से डैम के 9 नए गेट, इंस्ट्रूमेंट और लैब का निर्माण किया जाएगा l सामाजिक कार्यकर्ता पूरन ब्रजवासी ने सीडीओ डॉ संदीप तिवारी, विधायक राम सिंह कैड़ा, मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु एवं मुख्यमंत्री का आभार जताया है l

संबंधित समाचार