हल्द्वानी: जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सनसनी

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला बाइपास से सटे जंगल में शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है।

गौला पुल से चंद कदम दूर स्थित स्लाटर हाउस के ठीक सामने जंगल में सड़क से करीब 150 मीटर अंदर कुछ लोगों को कंज्यू के पेड़ पर युवक की लाश लटकी दिखाई दी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची वनभूलपुरा थाना पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार और शिनाख्त कराने के प्रयास किये। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस को मौके से 3 डिस्पोजल गिलास, पानी की बोतल और एक खाली क्वाटर बरामद हुआ। शव प्लास्टिक की रस्सी से लटका था, जो जमीन से मात्र 6 इंच ऊपर था। मृतक ने पीले रंग की शर्ट और काले रंग का लोअर पहना है।

लाश 8 से 10 घंटे पुरानी बताई जा रही है। बहरहाल, पुलिस मामले को सुसाइड मान रही है। लेकिन मौके पर मिले गिलास और खाली क्वाटर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक के साथ दो और लोग हो सकते हैं, जो उसकी हत्या कर फरार हो गये।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मिट्टी धंसने से गौला पुल पर मंडराया खतरा