रामनगरः मंहगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला, की जमकर नारेबाजी
रामनगर,अमृत विचार। युवा कांग्रेस रामनगर ने बढ़ती हुई महँगाई के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। गुस्साये कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश मे मंहगाई चरम पर है लेकिन मोदी जी विदेश यात्राओं में मस्त है।
युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल नेगी ने कहा कि जिस तरह लगातार सब्जियों व दालों के दाम बढ़ते जा रहे हैं उससे आम आदमी का जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है। महिलाओं की रसोई का बजट बिगड़ रहा है, जबकि भाजपा की केंद्र सरकार को सिर्फ चुनावी इवेंट से मतलब है। जल्द ही सरकार को सब्जियों व दालों के दाम पर लगाम लगानी चाहिये ताकि आम आदमी को राहत मिल सके।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मंहगाई को लेकर छाती पीटने वाली स्मृति ईरानी आज चुप क्यों है? इससे साफ जाहिर है कि केंद्र सरकार मुनाफा खोरों की मदद कर रही है। इस दौरान युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजीब, जिला उपाध्यक्ष जीत खैरिया, छात्र संघ सचिव धीरज रावत, अमरजोत सिंह, ललित कड़ाकोटी, भावना नेगी, मनोज नेगी 'मुकुल', आकाश रावत, अंकित नेगी, रोहित नेगी, मनोज नेगी, मोहित कुमार, लवी कुमार, हर्षित रावत मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- गरमपानीः आवासीय मकान के ठीक ऊपर हुआ भूस्खलन, मचा हड़कंप, बाल बाल बचीं चार जिंदगियां
