अयोध्या : मिनी किट के लिए सम्मान निधि के लाभार्थियों में से होगा किसानों का चयन
अमृत विचार, अयोध्या । मोटे अनाज की खेती के लिए जनपद के किसानों को बीज के मिनी किट उपलब्ध कराने के लिए कवायद शुरू हो गई है। ब्लाकवार अभियान चलाकर कृषि विभाग किसानों तक मिलेट्स बीज पहुंचाएगा। हालांकि बीज के मिनी किट के लिए किसानों का चयन कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसान अथवा किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित हो रहे किसानों में से ही किया जाएगा। वहीं महिला किसानों को मिनी किट वितरण में विशेष वरीयता दी जाएगी।
जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्र ने बताया कि जिले में मोटे अनाज संकर ज्वार, कोदो, सांवा व रागी के 17.64 कुंतल बीज की आपूर्ति हो चुकी है। जिसमें सांवा के 110 पैकेट, रागी के 90 पैकेट, कोदो के 333 पैकेट व संकर ज्वार के 50 पैकेट शामिल हैं। मिनी किट वितरिण को लेकर विकास खंड वार योजना बना ली गई है, ताकि बुआई किसान इसकी बुआई कर योजना का लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि मिनी किट वितरण के लिए विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत अथवा किसान सम्मान निधि से आच्छादित होने वाले किसानों में से ही उनका चयन किया जाएगा, हालांकि महिला किसानों को वरीयता दी जाएगी। वहीं चयनित किसानों में से 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों को लाभ दिया जाएगा।
होगी जियो टैगिंग, पोर्टल पर अपलोड होगा डाटा
मिनीकिट वितरण में पारदर्शिता बरतने को लेकर कृषि विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि मिनीकिट बीज वितरण से लेकर किसानों का डाटा विभागीय पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा। साथ में खेतों की जियो टैगिंग भी कराई जाएगी।
इस तरह प्रस्तावित है मिनी किट वितरण
ब्लाक सांवा रागी कोदो संकर ज्वार
सोहावल 10 08 30 05
मसौधा 10 08 30 05
पूराबाजार 09 08 30 06
मयाबाजार 11 08 30 05
अमानीगंज 10 08 30 05
मिल्कीपुर 10 08 30 05
हैरिंग्टनगंज 10 08 30 05
बीकापुर 10 08 30 05
तारुन 11 09 32 06
रुदौली 11 09 33 06
मवई 08 08 28 05
नोट- प्रति पैकेट में होगी 3 किग्रा बीजों की मात्रा
ये भी पढ़ें - अयोध्या : महज 4 मिलीमीटर हुई बारिश से रामपथ पर पसरा कीचड़, जल निकासी भी अवरुद्ध
