काशीपुर: युवती को भगाकर किया दुष्कर्म, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। बहला-फुसला कर छात्रा को भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में पॉक्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 7 जुलाई की सुबह उनकी नाबालिग पुत्री स्कूल जाने के लिए कहकर घर से निकली थी। जो  संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता छात्रा की तलाश की। विवेचना में पुलिस को पता चला कि नाबालिग अपने साथ एक फोन लेकर गई है।

जिसकी सीडीआर निकालने पर पता चला कि किशोरी की एक नंबर पर 20 बार बात हुई है। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने पर अमरोहा में प्राप्त हुई। जिसके आधार पर दीप चन्द्र से पुलिस ने पूछताछ कर किशोरी को दीप के दोस्त रोहित के साथ मेरठ से बरामद किया। पुलिस के अनुसार रोहित एक कंपनी की कैश वैन का चालाक है।

आरोपियों व नाबालिग के बयानों के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो की धारा की भी वृद्धि की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई विनोद जोशी व संतोष देवरानी, सिपाही कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार व राजेंद्र गिरी शामिल रहे।

फेसबुक फ्रेंड के पास छोड़ी नाबालिग 
काशीपुर। पुलिस के अनुसार घर से स्कूल के निकली नाबालिग दीप के साथ गई थी। दीप व नाबालिग की मुलाकात काशीपुर में एक शादी समारोह में हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई थी। 7 जुलाई को वह दीप के भरोसे घर से गई थी। दीप ने किशोरी को लेकर अपने एक फेसबुक फ्रेंड रोहित के पास मेरठ पहुंचाया। जहां दीप की रोहित से पहली बार आमने-सामने मुलाकात हुई। दीप ने पुलिस के डर से किशोरी को रोहित के पास वहां छोड़ दिया। उसके बाद दीप वापस अपने घर आ गया।  

संबंधित समाचार