हल्द्वानी: दिनदहाड़े लेखाधिकारी के घर से डॉलर और 40 हजार रुपये चोरी
हल्द्वानी, अमृत विचार। दो चोरियों का खुलासा हुआ और उधर चोरों ने दिनदहाड़े एक और घटना को अंजाम दे डाला। इस बार चोरों ने एक लेखाधिकारी के घर को निशाना बनाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
नित्यानंद विहार निवासी प्रकार बैरी लेखाधिकारी के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को परिवार घर के बाहर था। दोपहर करीब 12 बजे बाइक सवार 3 युवक आए घर के बाहर पहुंचे। तीनों ने पहले घर की रैकी की और फिर दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हो गए।
जिसके बाद उन्होंने घर में रखे 200 अमेरिकन डॉलर और 40 हजार की नगदी पार कर दी। कुछ देर बाद उनका बेटा घर पहुंचा तो पाया कि मेन गेट पर ताला लगा था और जब वह अंदर दाखिल हुआ तो अंदर का ताला टूटा पड़ा था। सीसीटीवी चेक करने पर घटना पूरी तरह साफ हो गई। सीसीटीवी में तीनों चोरों की तस्वीर कैद हो गई है।
