बरेली: पारुल गईं मुरादाबाद, निधि बनीं एसडीएम फरीदपुर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में तीन साल से अधिक समय तक रहकर आंवला, बहेड़ी फिर फरीदपुर एसडीएम का चार्ज संभालने वाली पीसीएस पारुल तरार का तबादला मुरादाबाद हो गया। उन्हें मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में विशेष कार्य अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई। वहीं, डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने रविवार को आदेश जारी करते हुए आगरा से आईं निधि डोडवाल की तैनाती एसडीएम फरीदपुर के पद पर की है। वहीं, बहराइच से आए पीसीएस देश दीपक को अपर उप जिलाधिकारी सदर बनाया है और अपर उप जिलाधिकारी सदर का पद संभाल रहीं शिल्पा ऐरन को डिप्टी कलेक्टर बरेली बनाया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: आखिरकार चार साल बाद फ्री विल चर्च में शुरू हुई आराधना, ईसाई समुदाय के लोगों ने जताई खुशी

 

 

संबंधित समाचार