हरदोई : नवजात का शव मिलने से हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी आगे की कार्रवाई
अमृत विचार, हरदोई । एक नवजात का शव खाई में पड़ा देख कर लोगों में खलबली मच गई। इसका पता होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसे लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहें हैं। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे कुछ कहा जा सकता है।
बताया गया कि रविवार की देर शाम को टड़ियावां थाने के कालाआम गांव से कुछ दूरी पर साखिन-गोपालपुर रोड के किनारे गांव के बुद्धन बाजपेई के खेत के बीच की खाई में एक नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ देखा। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इसका पता होते ही एसआई धीरेंद्र कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे और शव को खाई से निकलवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कब्ज़े में लिया। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां अशोक कुमार सिंह का कहना हैं कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - बहराइच : महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चों को जन्म, पहले भी हुए थे जुड़वा बच्चे
