जबलपुर: उफनती नर्मदा नदी में एक टापू पर फंसे चार लोगों को बचाया गया, चला 13 घंटे अभियान 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जबलपुर। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में भेड़ाघाट के पास उफनती नर्मदा नदी में एक टापू पर फंसे चार लोगों को 13 घंटे से अधिक समय तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार को सुबह बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें - बारिश का सितम: आने वाले दिनों के लिए IMD ने अलर्ट किए जारी, यहां जानें अपने राज्य का हाल

भेड़ाघाट पुलिस थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि जबलपुर शहर के गढ़पुरवा के रहने वाले चारों लोग रविवार को दोपहर में मछली पकड़ने के लिए नर्मदा नदी में एक टापू पर पहुंचे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने के बाद वे चारों व्यक्ति टापू पर फंस गए।

उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को रात में एक ड्रोन के जरिए भोजन और लाइफ जैकेट मुहैया करायी गयीं। खान ने कहा कि बचाव अभियान रविवार शाम करीब पांच बजे शुरू किया गया और सोमवार सुबह साढ़े छह बजे समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि संतोष केवट, मनीष केवट, शुभम केवट और अमित केवट धुआंधार झरने के पास स्थित टापू पर मछली पकड़ने गए थे और खाना खा रहे थे तभी पानी का स्तर अचानक बढ़ गया जिससे वे द्वीप पर फंस गए।

अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन ने जल्द ही होम गार्ड और स्थानीय पुलिस की मदद से बचाव अभियान शुरू किया लेकिन बढ़ते जलस्तर के कारण बचाव नौका टापू तक पहुंचने में असमर्थ थी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक टीम सोमवार तड़के घटनास्थल पर पहुंची और जैसे ही पानी का स्तर कम हुआ उन्हें रस्सी और लाइफ जैकेट की मदद से बचाया गया।

एक अधिकारी ने कहा कि हेलीकॉप्टर इकाई को अलर्ट करके द्वीप पर फंसे लोगों को हवाई मार्ग से निकालने की भी योजना बनायी गयी थी लेकिन इसकी आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि एनडीआरएफ टीम ने उन्हें सफलतापूर्वक बचा लिया।

ये भी पढ़ें - गुजरात: जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल  

संबंधित समाचार