अयोध्या : सपाइयों ने टमाटर की माला पहन किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । समाजवादी पार्टी की महानगर कमेटी ने सोमवार को यहां पार्टी कार्यालय पर महंगाई को लेकर टमाटर की माला पहन कर प्रदर्शन किया। कुछ ने सर पर पालीथीन में भरे टमाटर भी रख रखे थे। हालांकि यह प्रदर्शन पार्टी कार्यालय तक ही सीमित रहा।

इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा आज फल सब्जियों के दाम इतने महंगे हो गए हैं कि जनता परेशान है। रोजमर्रा की सब्जी, टमाटर, परवल एवं अन्य रोजमर्रा की सब्जियों के दाम इतने महंगे हो गए हैं कि गरीब की थाली से सब गायब हो चुके हैं। उन्होंने कहा भाजपा के वह मंत्री और नेता कहां हैं जो गैस सिलेंडर टमाटर और प्याज के लिए महंगाई के नाम पर रोज प्रदर्शन करते थे। अब उनको महंगाई नहीं दिख रही है।

उन्होंने कहा आज प्रदेश में भ्रष्टाचार लूट अपनी चरम सीमा पर है और गरीब जनता इसमें ठगी और छली जा रही है। जनता इसका जवाब आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में देगी और भारतीय जनता पार्टी को सरकार से बाहर करने का काम करेगी। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा आज बढ़ती हुई महंगाई को लेकर आम जनता त्रस्त है।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, श्रीचंद यादव, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, रियाज अहमद टेनी, गौरव पांडे, अंसार अहमद बब्बन, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह वीरेंद्र गौतम, शाहबाज लकी, संटी तिवारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : जनरल सेक्रेटरी की इजाजत के बिना अब कोई फैसला नहीं

संबंधित समाचार