शाहजहांपुर: 20 दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा, 6 नमूने भरे
पेड़ा, चाय पत्ती, लाल मिर्च पाउडर और सेव नमकीन के नमूने लिए
शाहजहांपुर, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नगर में 20 प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। इस दौरान पेड़ा, चाय की पत्ती और मिर्च पाउडर सहित छह पदार्थों के नमूने लिए गए। नमूनों को जांच के लिए विभागीय लैब में भेजा गया है। नमूने फेल होने पर संबंधित प्रतिष्ठान के स्वामियों के खिलाफ एडीएम कोर्ट में केस दायर किया जाएगा।
सहायक आयुक्त खाद्य चंद्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शर्मा और उनकी टीम ने छापामारी की। सोमवार सुबह टीम बहादुरगंज पहुंची और कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टीम ने स्कंद मिष्ठान भंडार से पेड़ा, आरिफ किराना स्टोर से चाय की पत्ती, राजीव कुमार अग्रवाल के प्रतिष्ठान से लाल मिर्च पाउडर का नमूना लिया।
कुमार कन्फेक्शनरी से मूंगफली, चंदन मस्तराम के प्रतिष्ठान से नमकीन मूंग और राजू गुप्ता के प्रतिष्ठान से सेव वाली नमकीन का नमूना लिया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि उनके रजिस्ट्रेशन लाइसेंस की श्रेणी में आते हैं। सात दिन के अंदर लाइसेंस में परिवर्तन करा लें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के दौरान सड़े, कटे और गले फलों की बिक्री की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर फलों को फिंकवाया गया। सब्जी के व्यापारियों को निर्देश दिया गया कि फल और सब्जी का विक्रय साफ-सुथरे और बिना रंगे हुए करें। सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि निरीक्षण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
मिलावटखोरी और अधोमानक वस्तुओं को किसी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। अगर जांच के दौरान कहीं से भी मिलावटी या अधोमानक खाद्य सामग्री मिलती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई बेचने वाले और बनाने वाले दोनों के खिलाफ होगी।
उन्होंने कहा कि मुनाफा लेने के चक्कर में जनता की सेहत के साथ किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। सभी नमूने जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद जिन प्रतिष्ठानों का नमूना फेल होगा उनके खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से रजिस्ट्रेशन परिवर्तित कराने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अश्लील हरकतें करने का आरोपी लेखाकार गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
