हल्द्वानी: नैनीताल ट्रांसपोर्ट में राज्य कर विभाग ने की छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य कर विभाग ने जीएसटी चोरी रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसआईबी टीम दिल्ली से माल लाने वाले ट्रांसपोर्टर्स के यहां विशेष जांच शुरू कर दी है। 

राज्य कर विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देशों के बाद, मंगलवार को विशेष जांच ब्यूरो (एसआईबी) के सहायक आयुक्त दीपक कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनभूलपुरा के लाइन नंबर-1 स्थित नैनीताल ट्रांसपोर्ट पहुंची। टीम ने वाहनों से उतर रहे और गोदाम में रखे माल के बिलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

टीम ने माल के ई-वे बिल, स्टॉक रजिस्टर समेत कई दस्तावेजों की जांच की। साथ ही कर्मचारियों से भी माल की आवक-जावक को लेकर पूछताछ की। टीम ने मौके पर मौजूद माल लेने आए कारोबारियों से भी पूछताछ की। इधर, ट्रांसपोर्टर डिंपल पांडेय ने बताया कि जांच में पूरा सहयोग किया है।  

राज्य कर विभाग जीएसटी चोरी रोकने के लिए ट्रांसपेार्टर्स के खिलाफ चेकिंग अभियान शुरू किया है। टीम ने मंगलवार को नैनीताल ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की थी। गोदाम में मौजूद माल के जीएसटी बिल मिले। संभावना है कि दिल्ली में जलभराव व कांवड़ की वजह से माल कम आया था। फिलहाल, आगे भी अन्य ट्रांसपोर्टर्स के यहां छापेमारी जारी रहेगी।
- स्मिता, उप आयुक्त, एसआईबी राज्य कर विभाग