PM Modi France Visit: पेरिस पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। उनका विमान पेरिस के ओरली एयरपोर्ट पर उतरा है। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 7:30 बजे सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे। भारतीय समयानुसार रात करीब 8:45 बजे पीएम मोदी फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे।

वह भारतीय समयानुसार रात करीब 11 बजे प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद भारतीय समयानुसार देर रात 00:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन की ओर से आयोजित एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे।

पीएम मोदी के ट्विट करते हुए कहा कि 'मुझे इंडे और फ्रांस में सहयोग के लिए एक अवसर प्राप्त हुआ है। मेरे अलग-अलग कार्यक्रम एक साथ एक इंटरेक्शन और कम्यूनिटी इंडिएन प्लस टार्ड डान्स ला सोइरी से जुड़े हुए हैं।'

ये भी पढ़ें:- ट्विटर के पूर्व कर्मचारी ने किया मस्क पर पांच करोड़ का मुकदमा, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार