हरदोई : तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कछौना/ हरदोई, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र कछौना के अंतर्गत ग्रामसभा कछौना देहात के ग्राम कीरतपुर (निकट सुठेना बाईपास) में मिट्टी के खदान से बने तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कीरतपुर के निकट मिट्टी के खदान से बने तालाब में डूबने वाले बच्चों में सुरेश पुत्र संजय उम्र लगभग 9 वर्ष जोकि संविलियन विद्यालय कछौना में कक्षा 4 का छात्र था एवं छोटू पुत्र मनोज(प्लम्बर) उम्र लगभग 8 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर जोकि सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा केजी का छात्र था, शामिल हैं। घटना के दौरान कुछ अन्य बच्चे वहां से भाग निकले। स्थानीय पुलिस व राजस्व टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

ये भी पढ़ें -Video - हरदोई में बड़ा हादसा - कार और बाइक की भिड़ंत, वाहनों में लगी आग

 

संबंधित समाचार