गरमपानी: बेतालघाट में बरसाती नाली व कलमठ पर किए गए अतिक्रमण होंगे ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

 गरमपानी, अमृत विचार। मूसलाधार बारिश से बेतालघाट मुख्य बाजार क्षेत्र में हुए जलभराव से अफसर हरकत में आ गए हैं। लोनिवि की टीम ने बाजार क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया। तय हुआ की पानी की निकासी को बंद पड़े कलमठ खोलें जाएंगे। नाली की सफाई कराई जाएगी। खास बात यह है की कलमठ व नाली में किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए बकायदा अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।

बीते मंगलवार को मूसलाधार बारिश के बीच बेतालघाट मुख्य बाजार में तब्दील हो गया। बाजार क्षेत्र में जलभराव से स्थानीय बांसिदो को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई दुकानों तथा मकानों में भी बारिश का पानी घुसने से लोगों का काफी सामान खराब हो गया। हरकत में आए लोनिवि की टीम बाजार क्षेत्र के निरीक्षण को पहुंची।

सहायक अभियंता केके पांडे व अपर सहायक अभियंता आंनद लाल ने गहनता से निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की। अपर सहायक अभियंता आंनद लाल के अनुसार निकासी को बने कलमठ अतिक्रमण के कारण बंद हो चुके हैं जिससे परेशानी खड़ी हुई। कहा की जल्द ही बरसाती नाली को भी दुरुस्त करवाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस भेज अतिक्रमण हटवाया जाएगा।

संबंधित समाचार