Almora News: बिजली लाइन खराब, आधे अल्मोड़ा में जल आपूर्ति ठप
अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर की बड़ी आबादी को बारिश के बीच पेयजल के लिए तरसना पड़ा। कोसी पंपिंग योजना की बिजली लाइन में खराबी आने से एडम्स, सर्किट हाउस, पातालदेवी और नरसिंहबाड़ी जलाशयों में जलापूर्ति ठप रही और इनसे जुड़ी 40 हजार से अधिक की आबादी को पीने का पानी नहीं मिला। इससे लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ी।
नगर की प्यास बुझाने वाली कोसी पंपिंग योजना को बिजली आपूर्ति करने वाली लाइन में खराबी आ गई और यहां से जलाशयों में पानी लिफ्ट नहीं हो सका। ऐसे में नगर की हजारों की आबादी पानी के लिए तरस गई है। जलापूर्ति ठप रहने से लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिला और उन्हें बारिश के बीच प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना पड़ा।
जल संस्थान के एई मंजुल मेहता ने बताया कि बिजली लाइन में खराबी आने से चार जलाशयों में पानी की आपूर्ति नहीं हुई, जिससे दिक्कत हुई है। खराबी को दूर कर जलाशयों में पानी की आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Almora News: नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म में चाचा को 20 साल की कैद, 27 हजार का लगा अर्थदंड
