बरेली: खुद को बचाने के लिए सचिव ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा, जान को बताया खतरा
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों में हुए कामों के सोशल ऑडिट में गोलमाल उजागर करने पर ऑडिटर को अतीक जैसा हाल करने और विभागीय अफसरों को धमकाने वाले भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे सचिव विपिन पांडेय ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। वहां से डीडीओ कार्यालय में शिकायती पत्र पहुंचा है।
स्थानीय अफसरों का कहना है कि पूरा प्रकरण उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है। सचिव के लगाए आरोप निराधार हैं। मई में सचिव के खिलाफ ऑडिट में 21 लाख का गबन पकड़ा गया था। इसके अलावा उसकी पत्नी-पिता और रिश्तेदारों की फर्म बनाकर अवैध रूप से करोड़ों का भुगतान का भी पता चलने पर उसने ऑडिट टीम के सदस्य गुरुदेख को अतीक जैसा हाल करने और विभागीय अफसरों को देख लेने की धमकी थी।
विभागीय निदेशक की फटकार पर 8 जून को उसके खिलाफ बिथरी चैनपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद सियासी दबाव में अब तक उसका निलंबन नहीं हुआ, लेकिन उसने मुख्यमंत्री को अपनी जान का खतरा बताते हुए ऑडिटर के खिलाफ शिकायत कर दी। ऑडिटर वर्तमान में संभल में तैनात हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो नोएडा से आया प्रेमी, जहर खिलाने का आरोप
