बरेली: प्रेमिका ने फोन नहीं उठाया तो नोएडा से आया प्रेमी, जहर खिलाने का आरोप
प्रेमनगर के एक ही मोहल्लों में पड़ोस में रहते हैं दोनों
बरेली, अमृत विचार। प्रेमी और प्रेमिका में विवाद हो गया। नाराज प्रेमिका ने प्रेमी से दूरी बना ली और दूसरे युवक से बातचीत शुरू कर दी। प्रेमी ने उसे मनाने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा। तब वह नोएडा से बरेली प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया लेकिन अचानक बेहोश हो गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों ने प्रेमिका पर जहर देने का आरोप लगाते हुए प्रेमनगर थाना में शिकायत की है।
प्रेमनगर क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उनके बेटे विकास का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेमप्रसंग था। विकास अपनी कमाई युवती पर खर्च करता था। पता चलने पर परिजनों ने विकास को नोएडा में नौकरी के लिए भेज दिया। इसके बाद विकास और प्रेमिका के बीच किसी बात को लेकर फोन पर विवाद हो गया। तब युवती ने विकास से बातचीत बंद कर दी और दूसरे युवक से बातचीत करने लगी।
विकास ने प्रेमिका को मनाने के लिए कई बार फोन किया, लेकिन उसने बात नहीं की। तब वह नोएडा से बरेली आ गया और युवती से खर्च किए रुपये मांगने लगा। कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। विकास के परिजनों ने युवती के परिजनों पर विकास को जहर देने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया। मौके पर पहुंच पुलिस ने विकास को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसआई कुलदीप कुमार ने बताया कि विकास ने शराब अधिक पी ली थी। जिस वजह से वह बेहोश हो गया। जहर देने जैसी अब तक कोई बात सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जालसाजों ने फर्जी कागजात तैयार कर जमीन को बेचा, रिपोर्ट दर्ज
