रंजीत सिंह से बना सद्दाम शेख, धर्म परिवर्तन कर ली थी अलकायदा की शपथ, करना चाहता था बड़ा आतंकी हमला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ/अमृत विचार। एटीएस ने जिस आतंकी सद्दाम को दबोचा था वह असल में रंजीत सिंह निकला। उसने धर्म परिवर्तन कर आतंकी विचारधारा से पूरी तरह जुड़ कर सेल्फ रैडिक्लाईज्ड आतंकी बन आतंकी संगठनों से जुड़ गया था। उसने आतंकी संगठन अल कायदा की शपथ भी ली थी।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एटीएस ने स्वप्रेरित आतंकियों सद्दाम व रिजवान को गिरफ्तार किया था। मूल रूप से गोंडा जिले के करनपुर, थाना कोतवाली देहात का निवासी सद्दाम उर्फ रणजीत सिंह चोरी करने पर पिता की पिटाई से नाराज होकर तो रणजीत सिंह मुंबई चला गया। 

मुंबई में मुस्लिम परिवार के संपर्क में आने के बाद रणजीत सिंह ने धर्म परिवर्तन कर सद्दाम शेख बन गया था। एटीएस की पूछताछ में उसने कबूल किया वह मूल रूप से हिन्दू है और वर्ष 1999 में एक मित्र आसिफ के पिता के माध्यम से उसने मुस्लिम धर्म अपनाया। सद्दाम अपनी पहचान छिपाकर एक महिला बनकर सैयदा मरियम सैयदा माहिरा नाम से भी फेसबुक आईडी पर था।

सोशल मीडिया पर जेहादी सामग्री पोस्ट करता था और आतंकियों के संपर्क में आने का प्रयास करता रहता था। वह खुद को मुजाहिदीन व जेहादी बताता था और इसीलिए पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा उससे संपर्क भी किया गया था। उसने बताया कि वह पत्नी के विवाहेतर संबंधों के कारण प्रेमी एवं उसके परिवार को मारने के लिए फायर आर्म्स व कारतूस पाने का प्रयास कर रहा था। 

वह फेसबुक, यूट्यूब आदि के माध्यम से रेडिक्लाइज्ड हुआ। उसने अपनी आईडी हिजबुल मुजाहिदीन सद्दाम रखी थी। उसने सिराजुद्दीन हक्कानी के, बाबरी मस्जिद तोड़ने के, ओसामा बिन लादेन के फोटो व आतंकी ट्रेनिंग वीडियो डाउनलोड कर पोस्ट किये।

एटीएस ने जांच में पाया कि सद्दाम ने बताया कि ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट, समीर टाइगर जैसे आतंकी उसके आइडियल हैं। जिन मुसलमानों पर अत्याचार हुआ है सद्दाम उनको साथ लेकर अपनी एक सेना बनाना चाहता था। जिससे शरिया कानून लागू करके भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाया जा सके। उसकी मंशा लारी का प्रयोग लोन वुल्फ अटैक में करने की थी।

ऐसे ही सद्दाम के साथ पकड़ा गया जम्मू कश्मीर निवासी रिजवान खान उर्फ रेखन खान मुहम्मद फारुख हिजबुल मुजाहिदीन एवं अंसार गजवाल हिन्द से जुड़ा आतंकी है। रिजवान ने बताया कि उसे बार्डर पार से (पाकिस्तान अथवा आजाद कश्मीर) से लोग काल करते थे और आतकियों के वीडियो भेजते थे। जिन्हें वह अपनी प्रोफ़ाइल पर लगाता एवं सोशल मीडिया पर शेयर करता था। रिजवान के कांटैक्ट में बड़ी संख्या में संदिग्ध पाकिस्तानी नंबर्स है जिनके संबंध में जांच जारी है।

आतंकी वीडियो से रिजवान बहुत प्रभावित होता था और अपने कुछ फोटो और वीडियो उन्हें भी भेजता था जिन्हे सीमा पार बैठे इसके दोस्त एडिट करके, रिजवान और मुजाहिदों के फोटो एक साथ लगाकर इसे वापस भेज देते थे। वह कश्मीर की आजादी के लिए और उसके पाकिस्तान में विलय के लिए अपने पाक आतंकी हैडलरों के संपर्क में था और इस हेतु आतंकी कार्यवाही के लिए हैंडलर्स के निर्देशों के अनुसार आतंकी कार्यवाही को अंजाम देने की ताक में था। उसने हथियार ट्रेनिंग के लिए आतंकियों से अनुरोध भी किया। उसने भारत विरोधी जिहादी गाने अपलोड, शेयर किए। जिहाद की राह में फिदा होने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूँ, जैसी आपत्तिजनक देश विरोधी पोस्ट भी की।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में हुआ मंत्री नंदी की मां का ऑपरेशन, Tweet कर लिखी बड़ी बात

संबंधित समाचार