प्रयागराज के सरकारी अस्पताल में हुआ मंत्री नंदी की मां का ऑपरेशन, Tweet कर लिखी बड़ी बात
प्रयागराज, अमृत विचार। सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारी गयी हैं, लोगों का भी यही कहना है। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शुक्रवार को मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में अपनी मां की आंख का ऑपरेशन कराया। मंत्री नंदी ने ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी और मां को व्हील चेयर पर बैठाकर ऑपरेशन थियेटर से वार्ड तक ले गए।
मंत्री ने ट्वीट में लिखा...क्योंकि ईश्वर मानव रूप में हर जगह नहीं पहुंच सकता इसलिए ईश्वर ने सबको मां प्रदान किया है, परंतु मेरी मां मेरे जन्म, कर्म और धर्म की महान प्रेरणा स्रोत है। नंदी ने आगे लिखा कि जिन आंखों से हमने वात्सल्य और स्नेह की भाषा सीखी थी जब उनको चिकित्सा की आवश्यकता हुई तो हमें प्रयागराज के आमजन के लिए निर्मित विकसित और उच्च स्तरीय सुविधा वाले सरकारी हॉस्पिटल मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय को चुनने में तनिक भी समय नहीं लगा।
नंदी ने कहा कि गर्व का विषय है कि आज वही हॉस्पिटल आंख के ऑपरेशन के मामले में उत्तर प्रदेश का उच्चतम सुविधा वाला अस्पताल बन गया है। यह उत्तर प्रदेश के चतुर्दिक समग्र विकास का एक सशक्त उदाहरण है कि जिन सरकारी अस्पतालों में लोग जाने से कतराते थे, भागते थे, आज वह प्रदेश का उच्चतम सुविधा से संपन्न सुलभ चिकित्सा स्थल बन चुका है।
क्योंकि ईश्वर मानव रूप में हर जगह नहीं पहुंच सकता इसलिए सबको मां प्रदान किया है परंतु मेरी मां मेरे जन्म कर्म और धर्म की महान प्रेरणा स्रोत है।
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' 🇮🇳 (@NandiGuptaBJP) July 14, 2023
जिन आंखों से हमने वात्सल्य और स्नेह की भाषा सीखी थी जब उनको चिकित्सा की आवश्यकता हुई तो हमें प्रयागराज के आमजन के लिए निर्मित विकसित और… pic.twitter.com/jwIpfub5yh
ये भी पढ़ें -UCC News : आयोग ने राय देने की समय सीमा को बढ़ाया, जानिए अब क्या है Last Date
