UCC News : आयोग ने राय देने की समय सीमा को बढ़ाया, जानिए अब क्या है Last Date
लखनऊ, अमृत विचार। यूनिफार्म सिविल कोड यानि समान नागरिक संहिता को लेकर जनता की राय भेजने की समय सीमा को विधि आयोग ने बढ़ा दिया है। UCC पर राय देने की समय सीमा अब 28 जुलाई निर्धारित की गई है। सूत्रों के अनुसार ये निर्णय आयोग की तरफ से ऑनलाइन राय मिलने के साथ ही हार्ड कॉपी मिलने को लेकर किया गया है। बताते चलें कि राय शुमारी की समय सीमा शुक्रवार 14 जुलाई को समाप्त हो रही थी जिसे अग्रसारित किया गया है। 14 जून को यूसीसी पर संगठनों और जनता से प्रतिक्रियाएं मांगी गई थीं।
विधि आयोग की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार कोई भी इच्छुक व्यक्ति, संस्था या संगठन 28 जुलाई तक आयोग की वेबसाइट पर यूसीसी पर टिप्पणियां दे सकता है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तक विधि आयोग को 50 लाख से भी ज्यादा सुझाव ऑनलाइन माध्यम से मिल चुके हैं।
ये भी पढ़ें -निठारी कांड : 21 अगस्त को होगी आरोपियों की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई
