निठारी कांड : 21 अगस्त को होगी आरोपियों की सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। बहुचर्चित निठारी कांड में सजायाफ्ता मोनिंदर पंढेर व सुरेन्द्र कोली की फांसी की सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मौजूदा मामले को संबंधित अन्य मामलों के साथ एक बार फिर 21 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे सूचीबद्ध करने का निर्णय लिया है। 

गौरतलब है कि इस मामले में गत एक सप्ताह से बहस चल रही थी। दर्जन भर से अधिक मामलों में कोली को फांसी की सजा और दो मामलों में पंढेर को सजा सुनाई गई है। उक्त मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र तथा न्यायमूर्ति सैयद आफताब हुसैन रिजवी की खंडपीठ ने कहा कि चूंकि रिकॉर्ड बड़े पैमाने पर है, इसलिए इस मामले को अन्य संबंधित मामलों के साथ एक बार फिर सूचीबद्ध करना उचित समझते हैं। 

मालूम हो कि वर्ष 2014 में ही सुरेंद्र कोली को निठारी कांड में दोषी करार दिया गया था। उसे फांसी की सजा दी गई थी। उस वक्त कोली को मेरठ जेल में 12 सितंबर 2014 को फांसी दी जानी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें -सहारनपुर में CM योगी ने लिया बाढ़ का जायजा, राहत शिविर में बांटी सामग्री

संबंधित समाचार