जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा- केन्द्र सरकार राज्य के लोगों को पर्याप्त सहायता देगी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी.नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के लोगों को आश्वस्त किया है कि भारी बारिश और बाढ़ से हुई उनकी परेशानियों को कम करने के लिए केंद्र सरकार उन्हें पर्याप्त सहायता प्रदान करेगी।

नड्डा ने मंडी और कुल्लू जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों दौरा के बाद कल रात बिलासपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सरकार को 181 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त भी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से पहली किस्त में 180 करोड़ रुपये जारी किए थे और अब कुछ दिनों के भीतर राज्य सरकार को दूसरी किस्त जारी की गई है।

 उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अब तक केंद्र सरकार की ओर से 361 करोड़ की सहायता जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि वह राज्य की हालत को लेकर काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि वह अब हिमाचल प्रदेश को फिर से पुरानी स्थिति में लाने के लिए काम करना चाहते हैं। हिमाचल प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है। मंडी, कुल्लू और मनाली में लोगों के आवास और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने कहा, मैंने स्वयं यह दृश्य देखा है, जिससे मैं काफी चिंतित हूं। हिमाचल सरकार इस आपदा के संबंध में जब भी कोई मांग करेगी या भेजेगी उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। मैं हिमाचल में ऐसी त्रासदी पहली बार देख रहा हूं।

 गौरतलब है कि राज्य में हुई त्रासदी के कारण हिमाचल सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर कुछ दिनों तक हिमाचल प्रदेश में रहेंगे। ऐसे में वह इस सारे नुकसान और आपदा पर अपडेट लेते रहेंगे। इसके साथ ही जो भी संभव मदद की जरूरत होगी, वह राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, भाजपा के पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग समेत अन्य भाजपा नेता और पदाधिकारी मौजूद थे। 

ये भी पढे़ं- भारत ने राफेल विमान के नौसैन्य संस्करण का किया चयन,  26 राफेल विमानों की खरीद को दी मंजूरी

 

संबंधित समाचार