हरदोई: खाने के पैसे मांगने पर सण्डीला इंस्पेक्टर ने रेस्टोरेंट संचालक को जड़ा थप्पड़!
हरदोई। मुख्यमंत्री यूपी पुलिस की चाहे जितनी बड़ाई करें, लेकिन गाहे-बगाहे ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जिससे पुलिस की किरकिरी होना लाज़िम है।सण्डीला इंस्पेक्टर का सादी वर्दी वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक के भाई को थप्पड़ जड़ा।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचें इंस्पेक्टर ने शराब पी रखी थी। मामला हरदोई-लखनऊ रोड पर सण्डीला के पास के डायमंड हवेली रेस्टोरेंट का है। बताया गया है कि सण्डीला इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह अपने परिवार वालों के साथ वहां खाने पहुंचें।
मन-पसंद खाना खाने के बाद जब पैसे देने की बारी आई और उनसे काउंटर पर भुगतान करने के लिए कहा गया तो साहब आग-बबूला हो गए, उन्होंने आव देखा न ताव और रेस्टोरेंट संचालक नफीस के सिर्फ थप्पड़ ही नहीं जड़ा बल्कि काफी ऊट-पटांग भी बोला।
वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर और रेस्टोरेंट संचालक के भाई के बीच कहासुनी हुई, उसके बाद उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। बाद और कुछ बातें हुई ,फिर इंस्पेक्टर वहां पैसे दे कर जाते हुए दिखाई दें रहें हैं। इस तरह का वायरल वीडियो पुलिस महकमें की किरकिरी करने के काफी माना जा रहा है। हालांकि इस बारे में जब इंस्पेक्टर सण्डीला से बात करनी चाही गई तो उनका मोबाइल नॉट एग्जिट बोल रहा था।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: भदेउरा गांव में 5 लाख की चोरी से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
