रामनगर: मूसलाधार बारिश ने ग्रामीण इलाकों में मचाई तबाही, कई इलाके हुए जलमग्न

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर रात से लगातार हुई बारिश ने रामनगर के आसपास स्थित कई ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर तबाही मचाई है तथा कई इलाके इस बारिश के कारण जलमग्न हो गए तो कई जगह किसानों की धान की फसल भी पूरी तरह चौपट हो गई है।

 लगातार बारिश के चलते पीरुमदारा पुलिस चौकी में भी जलभराव के चलते पुलिस कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं नेशनल हाईवे 309 मुख्य सड़क पर भी जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पीरुमदारा क्षेत्र में कई दुकानों में बारिश का पानी घुसने के चलते हैं दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। इसी क्षेत्र में उदयपुरी बंदोबस्ती इलाके में कई घरों में पानी घुसने के चलते घरों में रखा सामान पूरी तरह बर्बाद हो गया। 

 ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है तो वहीं कई जानवर भी उनके पानी में डूब गए। ग्रामीणों ने संबंध में अधिकारियों से बरसात में होने वाली इस प्रकार की परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है। इसके अलावा भी कई क्षेत्रों में जलभराव की सूचना मिलने के साथ ही नुकसान की जानकारी मिली है. इस संबंध में एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि जिन क्षेत्रों में नुकसान की सूचना मिली है वहां का आकलन कराया जा रहा है तथा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।