'सांपों का बगीचा': हैरत में पड़ जाएंगे आप! यहां होती है जहरीले सांपों की खेती, नजारा देख कांप जाएगा कलेजा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

विएतनाम। 'सांप का बगीचा', यह बात सुन कर हैरत में पड़ जाएंगे आप। आपने कई तरह के बगीचे देखे होंगे, जिसमें आम, लीची, जामुन आदि के बगीचे होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सांप के बगीचे के बारे में सुना है? लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां सांप का बगीचा मौजूद है।

ये भी पढ़ें - विपक्ष के रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगी ममता, मंगलवार को होने वाली बैठक में लेंगी हिस्सा

यहां होती है सांप की फार्मिंग: विएतनाम के में सांपों की खेती होती है ठी वैसे ही जिस तरह से अन्य खेतों में फल, सब्जियां उगाई जाती है। सांप पाले जाते हैं इस फार्म में और औषधीय सामग्री भी उगाई जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक़, यहां चार सौ से अधिक प्रकार के जहरीले सांप मौजूद हैं। सापों के जहर से दवाइयां बनाए जाने के साथ ही इनके जहर को काटने के लिए भी एंटीडोज बनाए जाते हैं। जिसे देखने के लिए डोंग टैम स्नेक फार्म में हर साल लाखों पर्यटक आते हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देख हर कोई हैरानी में पड़ गया। पहले ज्यादातर लोगों को ऐसे किसी बगीचे की जानकारी नहीं थी। इसे बनाया गया था रिसर्च के लिए, लेकिन आज ये बहुत बड़ा पर्यटक स्थल बन चुका है। 12 हेक्टेयर में फैले इस फार्म में आपको कई तरह की सुविधाएं मिल जाएगी।

इस फार्म में हर साल लगभग करीब दो हजार लोग सांप के काटे जाने के बाद उपचार के लिए आते हैं। हर दिन यहां एंटीडोज के लिए रिसर्च होती है। यहां ज्यादातर सांप के जहर को काटने के लिए दवाई बना ली गई है।

ये भी पढ़ें - मोदी सरनेम मामले में SC पहुंचे राहुल गांधी, गुजरात HC के फैसले को दी चुनौती

संबंधित समाचार