मोदी सरनेम मामले में SC पहुंचे राहुल गांधी, गुजरात HC के फैसले को दी चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी उपनाम मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। राहुल गांधी सजा पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। बता दें इससे पहले गुजरात में कांग्रेस नेता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने और उन्हें सजा दिलाने वाले भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक कैविएट दायर की थी।

दरअसल, 2019 में मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में 23 मार्च को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने राहुल को दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, कोर्ट ने फैसले पर अमल के लिए 30 दिन की मोहलत भी दी थी।  

ये भी पढे़ं- जम्मू में पीडीपी कार्यकर्ताओं ने की विरोध रैली निकालने की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया

 

 

 

संबंधित समाचार