भारत और फ्रांस के संबंध समय से परे हैं : पीएम मोदी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और फ्रांस के बीच संबंध समय से परे हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह देश (फ्रांस) की अपनी यात्रा को हमेशा याद रखेंगे। ट्विटर पर एक वीडियो के साथ जारी संदेश में मैक्रों ने लिखा था, “भारत के लोगों के लिए, विश्वास और दोस्ती।” 

मोदी ने कहा, “भारत और फ्रांस... एक ऐसा बंधन जो समय से परे है, हमारे साझा मूल्यों में गूंजता है और हमारे सामूहिक सपनों को पूरा करता है। मैं फ्रांस की अपनी हालिया यात्रा को यादों में हमेशा संजोकर रखूंगा। धन्यवाद मेरे दोस्त, राष्ट्रपति मैक्रों।” 

ये भी पढ़ें- गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के 4 लोग गिरफ्तार, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

संबंधित समाचार