काशीपुर: बाढ़:- हिम्मतपुर के 45 परिवार के 106 लोगों का किया रेस्क्यू

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। हेमपुर इस्माइल का हिम्मतपुर क्षेत्र बहला नदी के ओवरफ्लो होने से जलमग्न हो गया। देर रात पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर यहां के 45 परिवारों के 106 लोगों को निकाल कर राधेहरि डिग्री कॉलेज में बने रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया। जहां प्रभावितों के लिए खाने और रहने की व्यवस्था की गई।

दरअसल वार्ड नंबर 6 हेमपुर इस्माइल का हिम्मतपुर क्षेत्र बहला नदी किनारे है, हर साल नदी में पानी आने पर इस क्षेत्र में पानी भर जाता है, लेकिन शनिवार को बहला नदी में अत्यधिक पानी आने हिम्मतपुर क्षेत्र में कई फीट पानी जमा हो गया। लोगों ने छतों पर जाकर अपनी जान बचाई।

हिम्मतपुर क्षेत्र में अत्यधिक मात्रा में पानी आने की सूचना मिलने पर डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी भी काशीपुर पहुंच गए। दोनों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। रात 9 बजे से हिम्मपुर क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। देर रात तीन बजे तक चले अभियान में एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत प्रशासन के अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

इस दौरान टीम ने करीब 45 परिवारों के 106 लोगों को सुरक्षित निकालकर राधेहरि डिग्री कॉलेज में बने रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया। हिम्मतपुर क्षेत्र की पटवारी मंजू बिष्ट ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों का डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया है सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं।

इसके अलावा जानवरों की भी पशु चिकित्सकों द्वारा जांच की जा चुकी है। बाढ़ से किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। रेस्क्यू अभियान के दौरान नामित पार्षद तेज बहादुर गुप्ता, पार्षद ऐलम सिंह व वार्ड नंबर सात के पार्षद दीपक कांडपाल ने भी लोगों की सहायता की। बाजपुर क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी रहे राजेश कुमार ने प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाई।

संबंधित समाचार