Rudrapur News: समस्याओं का समाधान न होने पर होगा सीएम- व मंत्री का विरोध, किसान मोर्चे के प्रांतीय सम्मेलन में बनी रणनीति
रुद्रपुर, अमृत विचार। संयुक्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय सदस्य व प्रदेश प्रभारी तजिंदर सिंह विर्क ने कहा कि पिछले लंबे समय से किसान कई मुद्दों को लेकर संघर्षरत हैं। बावजूद केंद्र एवं राज्य सरकार ने किसानों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने ऐलान किया कि बाजपुर के गांवों पर जल्द प्रदेश सरकार ने निर्णय नहीं लिया तो मोर्चा सीएम और मंत्री के कार्यक्रमों का पुरजोर विरोध करेगा।
रविवार को पुरानी गल्ला मंडी परिसर में संयुक्त किसान मोर्चे का प्रांतीय सम्मेलन हुआ। जिसमें बाजपुर के 20 गांवों का मुद्दा छाया रहा। किसान आंदोलन से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा कर आंदोलन की ठोस रणनीति बनाई गई। सम्मेलन का उद्घाटन विर्क सहित कई संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी विर्क ने कहा कि पिछले काफी समय से बाजपुर के बीस गांवों की भूमि पर प्रदेश सरकार कब्जा करने की फिराक में है। ऐसे में किसानों द्वारा प्रारंभ किए भूमि बचाओ मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा और एक अगस्त से बाजपुर में इसकी शुरुआत की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Kashipur News: सड़क की मांग को लेकर विधायक के आवास पर प्रदर्शन, वादाखिलाफी का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द ही बाजपुर की भूमि पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की तो मोर्चा जिले में सीएम और प्रदेश के मंत्रियों के कार्यक्रम का पुरजोर विरोध करेगा। उन्होंने कहा कि कृषि विधेयक के दौरान हुए किसान आंदोलन की समाप्ति पर केंद्र सरकार द्वारा कई वादे किए थे। जिसको सरकार भूल गई है। इस दौरान प्रांतीय नेताओं की मौजूदगी में कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आंदोलन की रणनीति बनाई गई। जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से होगी। इसके तहत प्रदेश भर के किसान तहसील एवं जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगे। इसके बाद भी किसानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया तो किसान गाजीपुर जैसा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर भूमि बचाओ मुहिम के प्रदेश संयोजक जगतार सिंह बाजवा, किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगीर सिंह, दर्शन सिंह, बलविंदर सिंह, ठाकुर जगदीश सिंह, जसबीर उप्पल, हरपाल मनेस, राजेंद्र सिंह, विक्की रंधावा, अजीत पाल रंधावा, गुरनाम सिंह धारीवाल, सुधीर शाही, प्रताप सिंह, बिजेंद्र डोगरा, रजनीश सिंह, बलविंदर सिंह, शिंगारा सिंह, दारा दिलेर रंधावा, कौशलेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- रुद्रपुर: चावल निर्यात कंपनी से लाखों की चोरी
