बरेली: बारिश के मौसम में सर्पदंश के मामले बढ़ने पर अलर्ट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मानसून के सीजन में हर साल बढ़ने वाले सर्पदंश के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने एंटी स्नैक वायल सभी सरकारी अस्पतालों में मुहैया कराए हैं।

विभाग का दावा है मौजूदा समय में पर्याप्त वायल मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिला अस्पताल के साथ ही सीएचसी-पीएचसी पर एंटी वेनम सीरम का करीब 2500 से अधिक का स्टॉक भेजा गया है। रामगंगा के आसपास के गांवों में सर्पदंश के मामले भी अधिक होते हैं, इसलिए ब्लॉक मझगवां, क्यारा, दमखोदा, रामनगर में सर्पदंश पीड़ित अधिक पहुंचते हैं। कुछ मामलों में पीड़ितों को जिला अस्पताल भी रेफर किया जाता है।

पिछले साल करीब 254 सर्पदंश के मामले आए थे। इस साल जिले की सभी सीएचसी पर एंटी स्नेक की सौ वायल से अधिक डोज दी गई है। पीएचसी पर 50 वायल दिए गए हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल वाजपेयी ने बताया कि सर्पदंश पीड़ित को 20 एंटी वेनम सीरम तक लगाया जाता है। ये विष के शरीर में प्रवेश स्तर पर निर्भर करता है। मौजूदा समय में जिला अस्पताल में रोजाना सर्पदंश के 2-3 केस आ रहे हैं।

सांप निकला है तो वन विभाग के भरोसे न रहें
अगर आपके घर में या इलाके में सांप निकल आता है तो वन विभाग के भरोसे बैठने की जरूरत नहीं है। सावन के मौसम में जहां जगह-जगह सांप निकल रहे हैं वहीं सांप काटने से कई लोगों की मौत के मामले भी सामने आये हैं। लेकिन सांप से निपटने के लिये वन विभाग के पास कोई इंतजामात ही नहीं। हैरानी की बात यह है कि वन विभाग के पास सांप पकड़ने के लिये कोई विशेष टीम नहीं है।

हालांकि यह स्थिति केवल एक साल की नहीं बल्कि हर साल यह हालात सावन में रहते हैं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सर्प मित्रों की मदद से सांप पकड़े जाते हैं। प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि विभाग के पास कोई विशेष टीम तो नहीं लेकिन संबंधित रेंज या प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में सांप निकलने पर संपर्क किया जा सकता है। जिसके बाद रेंज का स्टाफ मौके पर जाकर सर्प मित्रों की मदद से सांप को रेस्क्यू करते हैं। इसके लिये कुछ सर्प मित्र विभाग के संपर्क में रहते हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: समाज के हक की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी- जुगल किशोर

 

 

 

संबंधित समाचार