Tanakpur News: 13वें दिन भी नहीं खुल पाया पूर्णागिरि मार्ग, श्रद्धालु परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

टनकपुर, अमृत विचार। क्षेत्र और पहाड़ों में लगातार हो रही बरसात से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है। इस बीच लगातार हो रही बरसात से पूर्णागिरि मार्ग 13वें दिन भी लगातार बंद रहा जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह के नेतृत्व में जिला अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा गठित की गई टीम द्वारा बाटनागाड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

बाटनागड़ में लगातार मलवा और बड़े बोल्डर आने से मार्ग खोलने में दिक्कत आ रही है अभी भी भारी संख्या में श्रद्धालु खासकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से यहां पहुंच रहे हैं। लेकिन मार्ग बंद होने से उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है।यहां बता दें कि इस पूर्णागिरि मार्ग में मलवा आने से 4 जुलाई से मार्ग बाधित है। 

मुसीबत बने बाटनागाड़ क्षेत्र के मलबे के निस्तारण के लिए सर्वे शुरू हो गया है। शनिवार को टनकपुर के एसडीएम सुंदर सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल ने बाटनागाड़ के मलबे वाले क्षेत्र का मुआयना किया।

बाटनागाड़ के मलबे के निस्तारण के लिए डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने 14जुलाई को टनकपुर के एसडीएम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की एक समिति का गठन किया था। टीम में सहायक भू वैज्ञानिक हरीश बिष्ट, लोनिवि के एई लक्ष्मण सिंह सामंत, सिंचाई विभाग के आरके यादव, रेंजर पीसी जोशी, तहसीलदार पिंकी आर्या शामिल  है।

संबंधित समाचार