Pakistan: नेशनल असेंबली को समय से पहले भंग कर सकते हैं शहबाज, सहयोगी दलों के साथ शुरू कर दिया परामर्श

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सरकार द्वारा अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले नेशनल असेंबली को भंग किए जाने का संकेत देते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के एक वरिष्ठ नेता ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कार्यवाहक सरकार बनाने के लिए सहयोगी दलों के साथ परामर्श शुरू कर दिया है। पाकिस्तान सरकार का कार्यकाल अगस्त के मध्य में पूरा होने जा रहा है। 

पीपीपी के नेता कमर जमां कैरा ने ‘जियो न्यूज’ के एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की। इससे एक दिन पहले शरीफ ने घोषणा की थी कि उनकी सरकार अगले महीने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले एक कार्यवाहक सरकार को सत्ता सौंप देगी। जियो न्यूज की खबर के अनुसार, कैरा ने कहा कि प्रधानमंत्री गठबंधन सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श के बाद विपक्ष के नेता के साथ चर्चा करेंगे।

 प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार अगले महीने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले एक कार्यवाहक सरकार को सत्ता सौंप देगी। सियालकोट में लैपटॉप वितरण समारोह को संबोधित करते हुए शहबाज ने कहा, ‘‘हमारी सरकार अगले महीने अपना कार्यकाल पूरा करेगी। 

हमें उम्मीद है कि कार्यकाल पूरा होने से पहले हम सत्ता सौंप देंगे और नयी अंतरिम सरकार कार्यभार संभालेगी।’’ देश के संविधान के तहत, यदि नेशनल असेंबली अपना कार्यकाल पूरा कर लेती है तो 60 दिनों के भीतर चुनाव कराने होते हैं। लेकिन, अगर संसद समय से एक दिन पहले भी भंग हो जाती है तो सरकार को चुनाव कराने के लिए 90 दिन का समय मिल जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- मेक्सिको में एक और पत्रकार की हत्या, पांच साल में ली 52 पत्रकारों की जान

संबंधित समाचार