बारिश और बाढ़ प्रभावित सरकारी स्कूलों को 27.77 करोड़ रु की ग्रांट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चंडीगढ़। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज बारिश और बाढ़ से प्रभावित राज्य के सरकारी स्कूलों को 27.77 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी की गई है। यह राशि प्रति स्कूल पांच हज़ार रुपए से लेकर 30 हज़ार रुपए है। श्री बैंस ने बताया कि राज्य के प्राइमरी स्कूलों के लिए 20 करोड़ रुपए और सेकंडरी स्कूलों के लिए 7.77 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं।

ये भी पढ़ें - सोनिया गांधी और ममता बनर्जी सहित अधिकतर बड़े नेता पहुंचे बेंगलुरू, भाग लेंगे विपक्ष की बैठक में

इस राशि के साथ स्कूल प्रमुख और प्रबंधक कमेटियाँ स्कूलों की मुरम्मत, साफ़- सफ़ाई, रंग-रोगन और अन्य फुटकर काम करवाएँगी। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य के सरकारी स्कूलों का बाढ़ और बारिशों के कारण हुए नुकसान सम्बन्धी एक विशेष सर्वे बहुत जल्द करवाया जा रहा है जिससे ज़रूरत अनुसार बारिश और बाढ़ से प्रभावित स्कूलों को उचित मुरम्मत के लिए पैसा जारी किया जा सके। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री भगवंत मान के सपनों के रंगीला पंजाब की फिर सृजना के लिए वचनबद्ध हैं और सभी मिलजुल कर इस मिशन की प्राप्ति के लिए लगातार यत्नशील हैं।

ये भी पढ़ें - SC ने केंद्र को दिया निर्देश- औद्योगिक न्यायाधिकरणों के नौ पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति अधिसूचित हो 31 अगस्त तक

संबंधित समाचार