केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बेंगलुरु/तिरुवनंतपुरम।  केरल के मुख्यमंत्री के तौर पर दो बार सेवाएं दे चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का मंगलवार तड़के बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। चांडी के पुत्र चांडी ओमन ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता के निधन की जानकारी दी।

उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘अप्पा का निधन हो गया।’’ केरल सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश और दो दिवसीय शोक की घोषणा की है। कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि ओमन चांडी कैंसर से पीड़ित थे और उनका एक निजी अस्पताल में तड़के चार बजकर 25 मिनट पर निधन हो गया। ओमन चांडी पिछले कुछ समय से बीमार थे और उपचार के लिए बेंगलुरु में ही रह रहे थे।

वह दो बार केरल के मुख्यमंत्री बने। उन्होंने इस पद पर सात साल तक (2004 से 2006 और फिर 2011 से 2016 तक) सेवाएं दीं। चांडी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों के. करुणाकरण और ए. के. एंटनी के नेतृत्व वाली सरकारों में श्रम, गृह और वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया था। उन्होंने केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य किया।

पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए चांडी ने आधी सदी से अधिक समय तक विधायक के रूप में कार्य किया और सर्वाधिक लंबे समय तक राज्य विधानसभा सदस्य होने का रिकॉर्ड बनाया। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, विधानसभा अध्यक्ष ए. एन. शमसीर, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीसन, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने चांडी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें- राकांपा में टूट: अजित पवार खेमा ने कोई रास्ता निकालने का आग्रह किया, शरद पवार ने साधी चुप्पी 

संबंधित समाचार