Bhumi Pednekar Birthday : 'मेरे नाम का मतलब पृथ्वी है...', भूमि पेडनेकर ने जन्मदिन पर लिया पर्यावरण को बचाने का संकल्‍प

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पर्यावरण को बचाने के लिए द भूमि फाउंडेशन को लॉन्च करने जा रही है। भूमि पेडनेकर द भूमि फाउंडेशन को लॉन्च करने जा रही है। इस संस्था का उद्देश्य पूरे भारत में प्रदूषण के प्रभाव को कम करना है। 

https://www.instagram.com/p/CuZYoyXoZiN/

भूमि पेडनेकर ने कहा, मैं अपनी धरती को बचाने के लिए काम करना चाहती हूं, साथ ही आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर वातावरण देकर जाना चाहती हूं। मुझे बहुत खुशी होगी यदि भूमि फाउंडेशन उन लोगों को सशक्त बनाकर पर्यावरण को बचाने में प्रमुख भूमिका निभा सके जिन्होंने पृथ्वी की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। 

भूमि पेडनेकर ने कहा, भूमि फाउंडेशन को लॉन्च करने की दिशा में काम करना मेरे लिए खुशी की बात है और वह भी मेरे जन्मदिन पर, इससे ज्यादा खास कुछ नहीं हो सकता। मेरे नाम का मतलब पृथ्वी है। मैं अपनी कमाई का एक हिस्सा भूमि फाउंडेशन की ओर जाएगा जिससे इस धन का उपयोग पर्यावरण की सहायता के लिए किया जा सके।जब भूमि फाउंडेशन लॉन्च होगा तो इससे जलवायु संरक्षणवादियों और पर्यावरणविदों की सेना को मदद मिलेगी। 

ये भी पढ़ें : पैट कमिंस पारंपरिक टेस्ट कप्तान की तरह, बेन स्टोक्स हर गेंद पर कुछ करने की कोशिश करते हैं : रिकी पोंटिंग

संबंधित समाचार