Weather: हल्द्वानी में आठ घंटे में 53 एमएम बारिश रिकार्ड
मलबा आने से कुमाऊं में 56 मार्ग बाधित, जनजीवन प्रभावित
हल्द्वानी, अमृत विचार। मंगलवार को शहर और आसपास के इलाकों में आठ घंटे झमाझम बारिश रही। सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक 53 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। लगातार हो रही बारिश से कुमाऊं में 56 मार्ग मलबा आने से बाधित हैं। जिन्हें खोलने का कार्य तेजी से चल रहा है।
बारिश से पहाड़ों और मैदानी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इससे सबसे ज्यादा नुकसान सड़कों को हुआ है। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार वर्तमान में कुमाऊं में एक नेशनल हाईवे, तीन स्टेट हाईवे व चार बार्डर मार्ग बंद हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले 48 मार्ग भी बाधित हैं।
रिपोर्ट के अनुसार नैनीताल जिले की राजभवन-ईस्ट लेगन रोड व बिचखाली-पाथरी, पिथौरागढ़ की नाचनी, बांसबगर-रायबजेटा सड़क, बागेश्वर की काफलीकमेड़ा, बीनातोली-कुंझाली सड़क के 20 जुलाई तथा पिथौरागढ़ की बांसबगड़-कोटा रोड, मसूरीकांडा-होकरा रोड और सांदेव-तुरगोली रोड के 31 जुलाई तक खुलने की संभावना है।
वहीं नैनीताल के बरेली अल्मोड़ा-सिरसा, हरतप्पा-हली, खैरना-बेतालघाट-रोपा, रातीघाट-बुधलाकोट तथा पिथौरागढ़ की बनकोट-बुर्जकोहली, बागेश्वर की पोथिंग-शोभाकुंड, रमाड़ी-कनोली, सूपी-झूनी और चंपावत की ककरालीगेट-ठूलीगाड़ सड़क के बुधवार (आज) तक खुलने की संभावना है।
