नैनीताल: झील का जलस्तर पहुंचा 9.5 फीट, 11 फीट के बाद होने लगती है निकासी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नगर में मंगलवार को सुबह से दोपहर तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। दोपहर बाद घना कोहरा छा गया। सुबह से हो रही बारिश के चलते स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी। बच्चे सुबह स्कूल जाते समय और दोपहर को स्कूल से घर आते समय भीगने को मजबूर हुए।

वहीं लगातार बारिश से नैनी झील का जलस्तर भी 9.5 फीट पहुंच गया है। अगर इसी तरह जलस्तर में बढ़ोतरी होती है और अगस्त तक अगर 11 फीट से ऊपर जलस्तर पहुंचता है तो निकासी शुरू कर दी जाएगी। अन्यथा सितंबर में 12 फीट से ऊपर जलस्तर पहुंचने के बाद ही पानी की निकासी की जाती है।

इस वर्ष मानसून सीजन के शुरुआत से ही लगातार हो रही बारिश के चलते नैनी झील का जलस्तर बीते 10 सालों में सर्वोच्च स्थान पर है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 15  डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता अधिकतम 100 व न्यूनतम 60 प्रतिशत दर्ज की गई। 

संबंधित समाचार