उत्तर कोरिया ने देर रात पूर्वी समुद्र में दागीं दो बैलिस्टिक मिसाइल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सियोल। उत्तर कोरिया ने मंगलवार देर रात अपने पूर्वी समुद्र में छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इससे पहले अमेरिका ने दशकों में पहली बार दक्षिण कोरिया में परमाणु हथियारों से लैस पनडुब्बी तैनात की थी।

 दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने कहा कि देर रात साढ़े तीन से पौने चार बजे तक उत्तर कोरिया ने राजधानी प्योंगयांग के पास एक इलाके से कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जो कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र में गिरने से पहले लगभग 550 किलोमीटर तक उड़ीं। मिसाइल प्रक्षेपण के विवरण जापानी सेना के आकलन के अनुरूप ही थे। 

जापानी सेना ने कहा था कि मिसाइलें जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र के बाहर गिरीं और प्रभावित क्षेत्रों में पतों या विमानों से क्षति की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। उत्तर कोरियाई मिसाइलों ने करीब 550 किलोमीटर तक उड़ान भरी जो प्योंगयांग और दक्षिण कोरियाई बंदरगाह शहर बुसान के बीच की दूरी से मेल खाती है, जहां 1980 के दशक के बाद अमेरिकी परमाणु-सशस्त्र पनडुब्बी ‘यूएसएस केंटुकी’ मंगलवार दोपहर दक्षिण कोरिया की पहली यात्रा पर पहुंची थी। 

जापान के रक्षा मंत्री यासुकाजु हमादा ने संवाददाताओं से कहा कि उत्तर कोरियाई मिसाइलों का निम्न प्रक्षेपपथ था और उनकी अधिकतम ऊंचाई लगभग 50 किलोमीटर तक रही।

ये भी पढ़ें:- न्यू मेक्सिको में उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, पायलट की मौत

संबंधित समाचार