बरेली: दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने पर युवक का अपहरण, आरोपी ने जेल से आने पर जिंदा जलाने की दी धमकी
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर क्षेत्र में एक परिवार को दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाना महंगा पड़ गया। आरोपी के भाई ने पीड़िता के भाई का अपहरण कर लिया। विरोध पर कहा कि उसका भाई जेल से छूट कर बाहर आएगा तो उसे जिंदा जला देगा। पीड़ित परिवार की शिकायत पर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
महिला ने एसएसपी से की शिकायत में बताया कि उसकी बेटी के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोप है कि उनका 14 साल का बेटा 27 मई को बीसलपुर रोड पर काम करने गया था, जो लापता है। इस मामले में उन्होंने थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। उन्हें आरोपी के परिजनों पर शक था।
11 जुलाई को उनके दूसरे बेटे से खेलते समय आरोपी के परिवार के एक बच्चे ने कहा कि तेरे भाई का उसके घर वालों ने अपहरण किया है। उसे रस्सी से बांधकर कहीं छिपाया है। उसका भाई जेल से बाहर आएगा तब तुम्हारे भाई को जिंदा जलाकर मार डालेगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: रुपयों के लालच में आवारा गोवंशीय पशुओं का करते थे कटान, चार गिरफ्तार
