प्रतापगढ़ : मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन के नाम से जाना जाएगा प्रतापगढ़ स्टेशन, तीन स्टेशन के बदले गए नाम
अमृत विचार, प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन का नाम अब परिवर्तित कर दिया गया है। अब ये मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, मां चंद्रिका देवी धाम अंतू और शनिदेव धाम बिशनाथगंज के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद इसका पत्र जारी हो गया है। जंक्शन समेत तीन स्टेशनों के नाम बदलने पर प्रतापगढ़ सांसद ने खुशी जाहिर की है।
प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रतापगढ़ जंक्शन, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन नाम बदलने का प्रस्ताव दो वर्ष पूर्व रेल मंत्रालय को भेजा था। उनके पत्र के आधार पर स्टेशन का नाम बदलने की पूरी कार्यवाही की गई। जनपद में डेढ़ साल पहले रानीगंज के दांदूपुर स्टेशन का नाम मां बाराही धाम हो चुका है। अब गृह मंत्रालय ने तीन और स्टेशनों का नाम बदलने की अनुमति दी है।
इसके लिए सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्रालय का आभार जताया है। कहा कि रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तन जन आस्था से जुड़ा है। यह जनपद के पौराणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत वाले स्थल हैं। पर्यटन के विकास में मील के पत्थर साबित होंगे।
वहीं कुण्डा प्रतिनिधि के अनुसार कौशांबी सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनोद सोनकर ने वर्ष 2020 में जगद्गुरु कृपालुजी महाराज की जन्मस्थली मनगढ़ एवं कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन का बदलने का प्रस्ताव शासन को दिया था। उसके बाद रेल मंत्रालय और गृह मंत्रालय को भी पत्र भेजा था। अभी इसको लेकर प्रक्रिया चल रही है।
ये भी पढ़ें - लखनऊ : सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह, कई घायल
