लखनऊ : सियाचिन में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह, कई घायल
अमृत विचार, लखनऊ । सियाचिन ग्लेशियर में स्थित सेना के बंकर में बुधवार को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी चपेट में टेंट भी आ गए। जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। इसके अलावा कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं।
सेना के जवानों ने आग की चपेट में आए घायल सैन्य कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सियाचिन में लखनऊ निवासी रेजिमेंटल मेडिकल ऑफिसर कैप्टन अंशुमान सिंह शहीद हुए हैं। टेंट में आग लगने से हुए हादसे में शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह यूपी की राजधानी लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो सेना के बंकर में यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगना बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : प्रमाण पत्र में नाम बदलने हेतु सिविल कोर्ट से घोषणा पत्र प्राप्त करना आवश्यक
