लखनऊ : विभागों ने सांसद आदर्श ग्राम का नहीं दिया प्लान
अमृत विचार, लखनऊ । जिले में सांसद आदर्श ग्राम का विकास तो दूर विभागों ने विलेज डेवलपमेंट प्लान तक नहीं दिया है। जिसमें विकास कार्यों की 10 प्रमुख गतिविधियां शामिल हैं। जिला कृषि अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी है।
सरोजनी नगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत लतीफनगर सांसद आदर्श ग्राम योजना में चयनित है। जहां, प्राथमिकता से विकास कार्य कराना है। जिसकी लोक निर्माण, प्रशासन, जल निगम, कृषि, जिला पंचायत, नेडा, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण व वन विभाग को जिम्मेदारी मिली है। जो विलेज डेवलपमेंट प्लान बनाकर अपनी एक-एक योजना पर कार्य करेंगे।
इस योजना का नोडल जिला कृषि अधिकारी तेग बहादुर सिंह को बनाया गया है। जिन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से विलेज डेवलपमेंट प्लान मांगा था। जो अब तक विभागों ने नहीं दिया है। इस लापरवाही पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने नाराजगी जताई है और नोडल अधिकारी ने एक सप्ताह का समय देकर प्लान मांगा है। साथ ही चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें - इटावा : दिव्यांग एथलीट ने पेरिस में जीता गोल्ड मेडल, पहले भी जीत चुके हैं आठ मेडल
