बरेली: शादी का झांसा देकर युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म, बच्चा होने के बाद दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। नरियावल के युवक ने कैंट में रहने वाली युवती को उसका मोबाइल नबंर लेने के बाद अपने प्रेमजाल में फंसाया। उसके बाद उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल दुष्कर्म करता रहा। इस बीच युवती ने एक बच्चे को जन्म दे दिया।

उसके बाद युवक अपने वादे से मुकर गया और बच्चे को मारने की धमकी देने लगा। पीड़िता ने जब उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने बच्चे को मारने को कहा। यहां तक की उसे धमकी दे डाली कि वह उसके अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर देगा। पीड़िता थाना कैंट गई, लेकिन कार्रवाई न होने पर उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना कैंट क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वो अक्सर अपने काम से नरियावल जाया करती थी। इसी दौरान लगभग 2 साल पहले उसकी मुलाकात नरियावल के रहने वाले प्रदीप से हुई। प्रदीप नरियावल में ही किराने की दुकान चलाता है। प्रदीप ने उससे दोस्ती करनी चाही लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद प्रदीप ने किसी तरह से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया और लगातार उसको कॉल करता रहा। इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। 

वहीं प्रदीप ने उसको शादी का झांसा दिया और कहा कि मैं तुमसे शादी करूंगा और इसी के चलते वह लगातार शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा। वह जब भी प्रदीप से शादी करने को कहती तो वह कहता कि अभी रुक जाओ कुछ दिनों बाद हम कोर्ट मैरिज कर लेंगे। इसी बीच प्रदीप द्वारा बनाए गए संबंधों से 25 मई 2023 को उसने एक बच्चे को जन्म दिया। 

तब से ही प्रदीप ने उसके साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और कहा कि तुम बच्चे को मार दो अगर ऐसा नहीं करोगी तो मैं खुद तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को जान से मार दूंगा और उसके साथ मारपीट करके उसको धमकी देते हुए कहा कि अगर मेरा कहना नहीं माना तो तेरे अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दूंगा। पीड़िता ने बताया कि वो थाना कैंट भी गई लेकिन वहां उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। पीड़िता ने बताया है कि आरोपी प्रदीप की थाना बिथरी चैनपुर पुलिस से अच्छी पकड़ है। पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: App के जरिए हुआ प्यार, शादी के बाद सामने आई हकीकत तो उड़े पति के होश...पहुंचा थाने

 

संबंधित समाचार