FIFA Women's World Cup : स्विट्जरलैंड ने फिलीपीन को हराया, कनाडा को नाइजीरिया ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका
डुनेडिन। स्विट्जरलैंड ने महिला विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप ए के अपने पहले मैच में फिलीपीन को एकतरफा मुकाबले में 2-0 से हरा दिया। स्विट्जरलैंड के लिए रमोना बाकमैन ने हाफटाइम से पहले गोल किया जबकि सेराइना पीयूबेल ने दूसरे हाफ में बढत दुगुनी कर दी। वहीं ओलंपिक चैम्पियन कनाडा को महिला विश्व कप फुटबॉल के पहले मैच में नाइजीरिया ने गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया।
Switzerland start strong! 💪
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) July 21, 2023
Goals from Bachmann and Piubel gave them a 2-0 win over #FIFAWWC debutants Philippines. 🇨🇭🙌@nati_sfv_asf | #BeyondGreatness
डुनेडिन के फोरसिथ बार स्टेडियम में यह पहला मैच था जो टूर्नामेंट का एकमात्र इंडोर स्टेडियम है। इसे देखने के लिये 13711 दर्शक मौजूद थे। इस जीत के साथ स्विटजरलैंड और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में शीर्ष पर है और दोनों की अंतिम 16 में पहुंचने की संभावना प्रबल है।
Seraina Piubel makes it 2-0 to Switzerland! 🇨🇭
— FIFA Women's World Cup (@FIFAWWC) July 21, 2023
Catch all the action on FIFA+. 💻📱#FIFAWWC | #BeyondGreatness
फिलीपीन टीम पहली बार विश्व कप खेल रही है और उसके रास्ते अब कठिन हो गए हैं। स्विट्जरलैंड का सामना अब नॉर्वे से होगा, जिसे पहले मैच में सह मेजबान न्यूजीलैंड ने हराया। वहीं फिलीपीन की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी।
महिला फुटबॉल विश्व कप : कनाडा को नाइजीरिया ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका
मेलबर्न। ओलंपिक चैम्पियन कनाडा को महिला विश्व कप फुटबॉल के पहले मैच में नाइजीरिया ने गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया। नाइजीरिया की गोलकीपर चियामाका नाडोजी ने कई गोल बचाये जिनमें क्रिस्टीन सिनक्लेयर की पेनल्टी शामिल है। कनाडा के लिये अंतरराष्ट्रीय पुरूष या महिला फुटबॉल में सर्वाधिक 190 गोल कर चुकी 40 वर्ष की सिनक्लेयर ने नौवें मिनट में भी गोल करने का एक मौका गंवाया जब उनका शॉट बॉक्स् से टकरा गया । चियामाका को प्लेयर आफ द मैच चुना गया जो फ्रांस में पेरिस एफसी के लिये खेलती हैं । अब कनाडा का सामना पर्थ में आयरलैंड से होगा जिसे पहले मैच में सह मेजबान आस्ट्रेलिया ने 1 . 0 से हराया ।वहीं नाइजीरिया को ब्रिसबेन में आस्ट्रेलिया से खेलना है।
ये भी पढ़ें : FIFA Womens World Cup : महिला फुटबॉल विश्व कप में न्यूजीलैंड की पहली जीत के बाद जश्न का माहौल, दर्शकों ने तोड़ा रिकॉर्ड
