फिल्म VD13 नजर आएंगी मृणाल ठाकुर, बोलीं- विजय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर अपनी आने वाली फिल्म वीडी 13 में दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवराकोंडा के साथ नजर आयेंगी। मृणाल ठाकुर ने कहा, मैं विजय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं क्योंकि मैं जानती हूं कि हम अभिनेता के रूप में एक-दूसरे से सीख सकते हैं। 

https://www.instagram.com/p/CtdyN_whj6u/

फिलहाल हमने तैयारी शुरू कर दी है और फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। विजय के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने को लेकर मैं उत्साहित हूं।

स्क्रीन पर वह चाहे जो भी भूमिकाएं निभाते हों, कैमरे के सामने उनकी अद्भुत क्षमता है। हर फिल्म के साथ उन्होंने ऐसे यादगार किरदार दिए हैं जो हमारी यादों में बस गए हैं, चाहे वह अर्जुन रेड्डी में डॉ. अर्जुन रेड्डी देशमुख हों या महानती में विजय एंथोनी।

ये भी पढ़ें:- Bhojpuri: इस दिन भोजपुरी सिनेमा पर होगा Afsar Bitiya का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

संबंधित समाचार