Bhojpuri: इस दिन भोजपुरी सिनेमा पर होगा Afsar Bitiya का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. कृत एवं प्रदीप के शर्मा प्रस्तुत अनीता शर्मा निर्मित फिल्म अफसर बिटिया का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जानकारी भोजपुरी सिनेमा पर 22 जुलाई को होगा। 22 जुलाई को शाम 7 बजे से अफसर बिटिया का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा पर होगा। इस फिल्म में कुणाल सिंह, श्रुति राव और आकाश सिंह यादव का जलवा देखने को मिलेगा। 

https://www.instagram.com/p/Cu4McN_phEK/?hl=hi

अफसर बिटिया महिला प्रधान फिल्म है और यह बेटियों की शिक्षा और उसके पिता के उस सपने पर आधारित है, जो चाहता है कि उसकी बिटिया पढ़ लिख कर अफसर बने। लेकिन गरीबी और मुफलिसी में उस पिता के मन मस्तिष्क पर बेटी को अच्छे जगह पर न पढ़ा पाने की मजबूरी से क्या बीतती है, वह इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है।

 फिल्म अफसर बिटिया में के निर्देशक राकेश त्रिपाठी, कन्हैया एस विश्वकर्मा हैं। कथा, पटकथा, संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है। गीतकार कवि प्यारेलाल यादव, सत्या सावरकर एवं धरम हिन्दुस्तानी, संगीतकार मधुकर आनंद, डीओपी विजय मंडल हैं। संकलन कोमल वर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला रामबाबू ठाकुर का है। 

ये भी पढ़ें:- UK: ब्रिटेन के लीड्स में मिले सिखों के पवित्र ग्रंथ के क्षतिग्रस्त हिस्से, ब्रिटेन पुलिस ने की जांच शुरू

संबंधित समाचार