अमेठी : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
अमेठी, अमृत विचार। जायस कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। युवक का शव रेलवे स्टेशन जायस के पश्चिमी क्रॉसिंग की तरफ रेलवे ट्रैक के बीच मिला। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया था।
शुक्रवार की सुबह जायस कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत मवई आलमपुर के गांव आलमपुर निवासी ओम प्रकाश का 20 वर्षीय बेटे मुकेश की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। बताते है कि मृतक मुकेश गुरुवार के देर रात तक किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे मुकेश के मोबाइल पर फोन आया और वह बात करते-करते रेलवे ट्रैक की तरफ चला आया। सुबह करीब पांच बजकर 22 मिनट रायबरेली की तरफ से आ रही मालवाहक ट्रेन जायस रेलवे स्टेशन पहुंचती कि उससे पहले स्टेशन और क्रासिंग के बीच में मुकेश उसके नीचे लेट गया।
सूचना पर तीन घंटे बाद पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये भी पढ़ें -करैली हत्याकांड : आखिर कौन है इस डबल मर्डर का मास्टरमाइंड
